तीर्थक्षेत्र और धार्मिक नगरी चित्रकूट में एक संत का घर लूटने वालों पर २ महीने पश्चात भी कार्यवाही नहीं !

चित्रकूट (मध्य प्रदेश) – यहां २ जून को कुछ गुंडों ने मौनी बाबा के घर में बलपूर्वक घुसकर लूटपाट की और वस्तुओं को तोडकर बाहर फेंक दिया । पश्चात मंदिर और उनके घर पर अधिकार कर लिया । इस घटना में नायगांव पुलिस ने अभीतक आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत नहीं किया है । यह सब पुलिस की मिलीभगत से हुआ है, यह आरोप मौनी बाबा ने लगाया है । मौनी बाबा उस घर में ४० वर्ष से रह रहे हैं और वहां के वनवासी राममंदिर में पूजा करते हैं । सचिन गर्ग के गुंडों ने वनवासी राममंदिर पर बलपूर्वक अधिकार कर लिया है, ऐसा आरोप उन्होंने लगाया है । इस घटना में अपराधियों को दंड मिले और मौनी बाबा को न्याय मिले, यह मांग वहां की जनता ने राज्य के मुख्यमंत्री से की है ।

संपादकीय भूमिका

हिन्दुओं को लगता है कि भाजपा के राज्य में ऐसा नहीं होना चाहिए !