पुलिस की लापरवाही का परिणाम, परिजनों ने लगाया आरोप
जयपुर (राजस्थान) – यहां शास्त्रीनगर क्षेत्र में ई-रिक्शा चलानेवाले मुस्लिमों ने दिनेश नामक हिन्दू युवक को सडक पर ही अमानवीय तरीके से पीटा । उसमें युवक की मौत हो गई । दिनेश दोपहिया वाहन से अपने मित्र जितेंद्र के साथ जा रहा था । तब उसका शाहरुख खान एवं उसके मित्रों से ई-रिक्शा के ऊपर विवाद हुआ । तब शाहरुख एवं उसके मित्रों ने दिनेश की पिटाई की । घर पहुंचने पर दिनेश का स्वास्थ्य बिगड गया । उसको चिकित्सालय में भर्ती किया गया परंतु उसकी मृत्यु हो गई । यह घटना १६ अगस्त को हुई । तदनंतर पुलिस ने इस क्षेत्र में भीड-प्रतिबंध का आदेश लागू किया है ।
दिनेश की मृत्यु के उपरांत १७ अगस्त को उसके परिजन एवं मित्रों ने शास्त्रीनगर पुलिस थाने में पुलिस से उत्तर मांगा । उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि यह पुलिस की लापरवाही का परिणाम है । पुलिस ने शाहरुख को बंदी बनाया है तथा उसके मित्रों को ढूंढ रही है ।
संपादकीय भूमिकादेश में हिन्दू असुरक्षित हैं एवं उनकी रक्षा वे स्वयं नहीं कर सकते तथा कोई सरकार भी नहीं करती, यह हिन्दुओं के लिए लज्जाजनक ! |