इंदौर (मध्य प्रदेश) एवं कांदळी (पुणे) में भावपूर्ण वातावरण में मनाई गई प.पू. भक्तराज महाराजजी की गुरुपूर्णिमा !

(बाईं ओर से) प.पू. भक्तराज महाराजजी, प.पू. अनंतानंद साईशजी एवं प.पू. रामानंद महाराजजी के छायाचित्र एवं चरण-पादुकाएं

इंदौर (मध्य प्रदेश) – यहां के नवनीत गार्डन सभागार में २१ जुलाई को ‘श्री सद्गुरु अनंतानंद साईश शैक्षणिक एवं पारमार्थिक सेवा ट्रस्ट’ की ओर से सनातन संस्था के संस्थापक डॉ. जयंत आठवलेजी के गुरु एवं सनातन संस्था के प्रेरणास्रोत प.पू. भक्तराज महाराजजी की गुरुपूर्णिमा भावपूर्ण वातावरण में मनाई गई । सवेरे के समय श्री सत्यनारायण एवं व्यास पूजन के उपरांत गुरुपादुकाओं का पूजन किया गया । इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री. शरद बापट, उपाध्यक्ष श्री. भवरासकर, साथ ही डॉ. (श्रीमती) कुंदा जयंत आठवलेजी सहित देश के विभिन्न भागों से आए भक्त एवं श्रद्धालु उपस्थित थे । २० जुलाई को श्री भक्तवात्सल्य आश्रम से गुरुपादुकाओं की पालकी निकाली गई । इस पालकी में प.पू. अनंतानंद साईशजी (प.पू. भक्तराज महाराजजी के गुरु), प.पू. भक्तराज महाराजजी एवं प.पू. रामानंद महाराजजी (प.पू. भक्तराज महाराजजी के उत्तराधिकारी) की चरण-पादुकाएं रखी गई थीं । दोपहर में इंदौर के लोकमान्य नगर स्थित ‘भजन पर्व’ भजन मंडली की ओर से भजनों का कार्यक्रम तथा उसके उपरांत नृत्य का कार्यक्रम ‘भक्तरस यात्रा’ प्रस्तुत किया गया । उसके पश्चात नित्य आरती संपन्न कराई गई । सायंकाल ७ बजे प.पू. भक्तराज महाराजजी के भक्त श्री. दीपक बिडवई, अधिवक्ता जयंत बोरकर, नाना पडवळ, रवि कुरणे आदि ने प.पू. भक्तराज महाराज स्वरचित प्रासादिक भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।


कांदळी (पुणे) में गुरुपूर्णिमा महोत्सव

कांदळी (महाराष्ट्र) – ‘श्री रामचंद्रदेव ट्रस्ट एवं प.पू. भक्तराज महाराज समाधि ट्रस्ट’ की ओर से गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बडी संख्या में भक्त उपस्थित थे ।

गुरुपूर्णिमा के दिन प.पू. भक्तराज महाराजजी की समाधि पर अभिषेक

२१ जुलाई को सवेरे ९ से ११ की अवधि में प.पू. भक्तराज महाराजजी की समाधि पर अभिषेक तथा श्री सत्यनारायण पूजन किया गया । दोपहर १२.३० से २.३० की अवधि में महाप्रसाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ । २० एवं २१ जुलाई को दोपहर २.३० से सायंकाल ५ बजे की अवधि में निसर्गाेपचार (नैचरोपैथी) विशेषज्ञ डॉ. सोनल महाजन एवं डॉ. अनंत महाजन ने निसर्गोपचार शिविर लिया ।