कनौज (उत्तर प्रदेश) में थूक जिहाद !
कन्नौज (उत्तर प्रदेश) – जिले के तलग्राम पुलिस थाने की सीमा में एक केशकर्तनालय में एक ग्राहक के चेहरे का मसाज करते समय थूक का प्रयोग किया होने का वीडियो सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित हुआ है । तदनंतर पुलिस ने मसाज करनेवाले युसूफ के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है । वह इस केशकर्तनालय का मालिक है एवं जब ग्राहक की आंखें बंद थीं, तब युसूफ ने थूक का प्रयोग किया । कहा जाता है कि यह वीडियो १० दिन पूर्व का है ।
कन्नौज के भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने यह घटना को ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘इसे थूक जिहाद कहते हैं ।’ सुब्रत पाठक ने लिखा है कि पुलिस अपना काम करेगी; परंतु हमें सावधानी लेनी पडेगी ।
संपादकीय भूमिकाऐसी घटनाओं के विषय में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस आदि मुसलमानप्रेमी दल कुछ नहीं बोलते ! |