J&K Govt. Employees Dismissed : कश्मीर में आतंकवादियों की सहायता करने वाले ६ सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादियों के लिए काम करने वाले ६ सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वे उस पैसे से नशे का व्यवसाय कर आतंकियों की सहायता कर रहे थे। इन ६ लोगों में से ६ पुलिसकर्मी तथा १ शिक्षक है । इनमें हवलदार फारूक अहमद शेख, खालिद हुसैन शाह, रहमत शाह, इरशाद अहमद चाकू , सैफ दीन सरकारी शिक्षक नजम दीन सम्मिलित हैं। ये सभी आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंधित आतंकवाद से जुडे थे । अगस्त २०१९ में अनुच्छेद ३७९ हटाए जाने के पश्चात से ऐसे ७० राष्ट्रविरोधी कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है ।

संपादकीय भूमिका 

ऐसे लोगों को न केवल निलंबित किया जाना चाहिए, अपितु सरकार को उन्हें कारावास में डालकर फासी की सजा दिलाने का प्रयास करना चाहिए !