गृह मंत्री अमित शाह की वायनाड भूस्खलन को लेकर केरल की कम्युनिस्ट सरकार पर आक्रमक टिप्पणी !
नई देहली – केरल सरकार को पहले ही वायनाड भूस्खलन जैसी आपदा की आशंका के बारे में सूचित कर दिया गया था । साधारणतयः कई राज्य ऐसी चेतावनियों पर ध्यान देते हैं; किंतु केरल सरकार ने इसकी अवहेलना कर दी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बोलते हुए केरल सरकार पर आक्रमक तेवर दिखाए । इस अवसर पर उन्होंने इस घटना में प्राण गवाने वाले तथा घायल हुए सभी लोगों के परिवारों के प्रति दुःख व्यक्त किया ।
शाह ने कहा कि,
१. मैं सदन के समक्ष स्पष्ट करना चाहूंगा कि २३ जुलाई को भारत सरकार द्वारा केरल सरकार को चेतावनी दी गई थी । इसके बाद २४ एवं २५ जुलाई को भी अति वर्षा तथा भूस्खलन की चेतावनी दी गई थी ।
२. २६ जुलाई को २० सेमी से अधिक वर्षा एवं भूस्खलन की भविष्यवाणी की गई थी । यह भी कहा गया कि मिट्टी गिर सकती है तथा उसके नीचे दबकर लोगो की मृत्य हो सकती है ।
संपादकीय भूमिकाकेंद्र सरकार को ऐसी सरकार पर हत्या का मामला प्रविष्ट कर कार्यवाही करनी चाहिए ! |