श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – आतंकियों के लिए हथियार एवं धन इकट्ठा करना, साथ ही पाकिस्तानी तस्करों के माध्यम से कश्मीर में नशीले पदार्थों का विक्रय करनेवाले ४ मुसलमान सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से हटाया गया है । इन में २ पुलिस एक शिक्षा विभाग का कर्मचारी एवं एक पंचायती राज कर्मचारी है । इम्तियाज अहमद लोन, बाजील अहमद मीर, मुश्ताक अहमद पीर एवं जैद शाह ऐसे इनके नाम हैं ।
रक्षा-तंत्र को इन चारों की गतिविधियां संदेहपूर्ण लगी थी । वे इनके विरुद्ध जांच कर रहे थे । नौकरी के नियमों का उल्लंघन करने से उन्हें निलंबित किया गया है । ये कर्मचारी पाकिस्तान मार्ग से आनेवाले नशीले पदार्थ कश्मीर में बेचते थे एवं उससे मिलनेवाले पैसे आतंकवाद के लिए व्यय करते थे ।
अबतक ५५ कर्मचारियों पर की गई कार्यवाही
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने संवाददाता परिषद में कहा, ‘सरकार ने आतंकियों से संबंधित न्यूनतम ५५ कर्मचारियों पर कार्यवाही की है । ऐसे कर्मचारियों को पहचानने हेतु सरकार ने एक कृति दल का भी गठन स्थापित किया है ।’
संपादकीय भूमिका
|