नीट परीक्षा के परिणाम घोषित
नई देहली – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट) द्वारा आयोजित पुनः परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। छूट के अंक प्राप्त करने वाले १,५६३ उम्मीदवारों के लिए पुन: परीक्षा आयोजित की गई थी; यद्धपि, केवल ८१३ लोगों ने भाग लिया। परिणाम के साथ ही नई मेरिट लिस्ट भी आ गई है। उच्चतम स्कोरर की संख्या में कमी आई है। पुरानी सूची में यह संख्या ६७ थी, अब यह संख्या ६१ हो गई है। इसके अलावा, पिछली परीक्षा में ७२० में से ७२० अंक प्राप्त करने वाले छह में से पांच छात्रों ने पुनः से परीक्षा दी। इस बार, यद्धपि, उनमें से किसी ने भी ७२० अंक प्राप्त नहीं किए हैं।