मुंबई, २९ जून (संवाददाता) : ‘‘जिजामाता, छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज की जयंति दिनांक के अनुसार न मनाकर तिथि के अनुसार मनाई जाए’, ऐसा सांस्कृतिकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया है । क्या सुधीर मुनगंटीवार अपना जन्मदिवस तिथि के अनुसार मनाते हैं ? सरकार को राष्ट्रपुरुषों की जयंती तिथि के अनुसार क्यों मनानी है ? ऐसा बोलने के पीछे उनका क्या उद्देश्य है ? राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख ने दिनांक के अनुसार ही राष्ट्रपुरुषों की जयंती मनाने के लिए कहा था । उसके अनुसार राज्य में दिनांक के अनुसार ही राष्ट्रपुरुषों की जयंती मनाई जानी चाहिए |
Jitendra Awhad opposes celebrating the birth anniversaries of National leaders according to the traditional lunar calendar!
Opposes statement by Sudhir Mungantiwar in this regard. pic.twitter.com/VUepJ0pHa7
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 29, 2024