BJP Lost Ayodhya : अयोध्या में अनुचित प्रत्याशी का चयन करने से भाजपा पराजित !

पेजावर मठ के विश्‍वप्रसन्न तीर्थ स्वामीजी का दावा !

बेलगांव – पेजावर मठ के विश्‍वप्रसन्न तीर्थ स्वामीजी ने यहां संवाददाता से बोलते हुए दावा किया है, ‘उत्तर प्रदेश के अयोध्या लोकसभा चुनावक्षेत्र में अनुचित प्रत्याशी का चयन करने से भाजपा हार गई ।’ स्वामीजी ने आगे कहा, ‘अयोध्या के श्रीराममंदिर के पश्चात वाराणसी के श्री काशी विश्‍वनाथ देवालय एवं मथुरा स्थित श्रीकृष्णजन्मभूमि की प्रक्रिया कानून के अनुसार ही होगी ।’

पेजावर मठ के विश्‍वप्रसन्न तीर्थ स्वामीजी

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मंदिरों का सरकारीकरण करना अनुचित !

मंदिर सरकारीकरण के संदर्भ में स्वामीजी ने परामर्श देते हुए कहा, ‘राज्यसरकार ने हिन्दू धार्मिक केंद्र, मठ एवं मंदिरों को सरकार के नियंत्रण में लाने के लिए  प्रधानता देना उचित नहीं है । सब कुछ ध्यान में लेते हुए कार्य करना चाहिए ।’