वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का दावा !
नई देहली – कांग्रेस कार्यकर्ता डटे रहें। ६ माह या एक वर्ष में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना है । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस त्यागपत्र देने की तैयारी में हैं । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी हिलनी शुरू हो गई है । राजस्थान की बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी डगमगाने लगे हैं , ऐसी पोस्ट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने एक्स पर की है ।
कार्यकर्ता साथी तैयार रहें!
6 महीने- 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं.
फड़नवीस इस्तीफ़ा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है. भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं.
सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं.… pic.twitter.com/ufyt6aNJL6
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 7, 2024
संपादकीय भूमिकाकांग्रेस नेताओं को प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनने से पहले ही उसके गिरने के सपने आने लगे है। इसके जरिये ऐसे बयान दिए जा रहे हैं । ध्यान दें कि इसका मतलब यह है कि कांग्रेस चाहती है कि भारत राजनीतिक रूप से अस्थिर रहे ! |