पाकिस्तान में न्यूज चैनल के हिन्दू अधिकारी का अपहरण !
पाकिस्तान में हिन्दू असुरक्षित हैं, यह जगविख्यात होने के पश्चात भी उनकी सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सरकार, प्रशासन, पुलिस कुछ नहीं करेगी, यह सत्य है; किंतु वैश्विक देश, संगठन और भारत भी निष्क्रिय है, यह लज्जाजनक है !