बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) में श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में ७० वर्षीय पुजारी की धारदार शस्त्र से हत्या !

यहां के खमौली गांव में श्री हनुमान मंदिर के एक पुजारी की मंदिर परिसर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई । पुजारी का नाम सुरेश चंद्र चौहान (उम्र ७०) है । पुलिस को आशंका है कि सोते समय पुजारी सुरेश चंद्र चौहान के सिर पर वार किया गया है । पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया । उस समय पुलिस को मंदिर के पास शराब की बोतलें और ३ गिलास मिले, जिसे उन्होंने जब्त कर लिया । इसके आधार पर  हत्यारे तीन लोग रहे होंगे, पुलिस ने संदेह जताया है।

चार माह पहले सलमान से निकाह कर इस्लाम स्वीकारने वाली श्रवंती फांसी पर लटकी मिली !

यहां सलमान नाम के युवक से ४ माह पूर्व निकाह करने वाली श्रवंती (उम्र १९ वर्ष) यह हिंदू लडकी फांसी पर लटकी हुई मिली । उसके रिश्तेदारों ने आरोप लगया है कि सलमान के परिवार ने उसकी हत्या की है । सलमान के प्यार में पडकर श्रवंती ने ७ जनवरी २०२१ के दिन उससे विवाह किया । इसके लिए उसने इस्लाम स्वीकार कर स्वयं का नाम शेख समीरा ऐसा रखा था । श्रवंती की मृत्यु के मामले में देवुनिपल्ली पुलिस थाने में गुनाह प्रविष्ट किया गया है । मृत लडकी के रिश्तेदारों ने सलमान और उसके परिवार पर कार्यवाही करने की मांग की है ।

बंगाल में भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था की परीक्षा ! – जगदीप धनखड, राज्यपाल, बंगाल

बंगाल में भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था की परीक्षा है । मैं पुलिस और प्रशासन के साथ सभी को चेतावनी देना चाहता हूं कि, उन्होंने कुछ गलत किया, तो परिणाम बुरा होगा । कानून की पकड उन तक पहुंची है, ऐसा निश्चित प्रतिपादन बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड ने किया है । 

कानपुर (उत्तर प्रदेश) में मंदिरों की भूमि ऐंठ कर उसपर बिरयानी की दुकानें लगाने की बात उजागर ।

यहां के चमनगंज में कुछ पुराने मंदिर तोडकर उनकी भूमि बलपूर्वक ऐंठ कर, उनपर बिरयानी की दुकानें स्थापित करने का संतापजनक प्रकार उजागर हुआ । कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे के पास एक परिवाद प्रस्तुत किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पुराने मंदिरों को तोडकर उनकी भूमि ऐंठी जा रही है । पांडे ने उसका प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के उपरांत पाया कि, लोगों ने जीर्ण-शीर्ण मंदिरों पर अधिकार कर लिया था तथा अनेक पुराने मंदिरों को ध्वस्त कर दिया गया था । एक मंदिर में ताला लगाया था । जब ताला खोलने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग नहीं मिला, तो महापौर पांडे ने स्वयं ही ताला तोडा । तब उन्होंने मंदिर में कूडा भरने का संतापजनक दृश्य दिखाई दिया ।

पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का पाखंड सी.एन.एन. न्यूज चैनल की ओर से उजागर !

इस्रायल और फिलिस्तीन के बीच हुई लडाई में तुर्की और पाकिस्तान ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए इस्रायल के विरोध में इस्लामी देशों ने एकजुट होने का आवाहन किया था । इन दोनो देशों को फिलिस्तीन के मुसलमानों के विषय में जितनी चिंता है उतनी चिंता चीन के उघूर मुसलमानों के विषय में नहीं, यह पाक विदेश मंत्री के विधान से स्पष्ट हुआ है । पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के अमेरिका दौरे के समय सी.एन.एन. इस न्यूज चैनल की महिला पत्रकार ने इस विषय पर कुरैशी को प्रश्न पूछने पर उन्होंने टालने का प्रयास किया ।

हरियाणा में दो घोडों को ‘ग्लैंडर्स’ इस रोग का संक्रमण !

यहां दो घोडों को ‘ग्लैंडर्स’ (घोडे के जबडे के नीचे सूजन आकर उसके गले और नाक में फोड़े  आते हैं) इस रोग का संक्रमण होने की खबर सामने आई है । इस विषय पर प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा  दी जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में हिसार के ‘राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र’ में १४३ जाति के घोडों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे । उनकी रिपोर्ट में दो घोडों की रिपोर्ट सकारात्मक (पासिटिव) आई है । जिला पशुपालन विभाग ने इसकी पुष्टि की है ।

हिंदु लडकी को फंसाकर उससे शादी करने का धर्मांध का षड्यंत्र  बजरंग दल की जागरूकता के कारण निष्फल ! 

यहां की एक २२ वर्षीय हिंदु लडकी को फंसाकर उससे ‘कोर्ट मैरेज’ करने का एक २६ वर्षीय धर्मांध का षडयंत्र बजरंग दल की जागरुकता के कारण निष्फल । धर्मांध ने पीडित लडकी के घरवालों को धोखे  में रखकर उससे शादी करने का षडयंत्र रचा था । इसके लिए उसने कागजात भी तैयार कर लिए थे । इसकी जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांध को पकडकर उससे पूछताछ की । इस समय कार्यकर्ताओं और धर्मांध युवक में मारपीट भी हुई । घटना स्थल पर युवक की मां भी उपस्थित थी ।

जयपुर में हिन्दू मंदिरों में लगे भोंपुओं पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया ; परंतु अन्य धर्मियों को इससे छूट !

भाजपा विधायक एवं शहर के पूर्व महापौर अशोक लाहोटी ने शहर के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर शहर में हिन्दू मंदिरों पर लगे भोंपू बलपूर्वक बंद किए जाने के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा है । अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे भोंपू बजाने की मात्र अनुमति है । लाहोटी ने ट्विटर पर यह पत्र सांझा किया है । उन्होंने इसमें लिखा है कि, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सांगानेर का प्रशासन हिन्दू मंदिरों से भोंपू पर होने वाली आरती एवं पूजा को रोक रहे है । परंतु अन्य धर्मियों के धार्मिक स्थलों पर लगे भोंपुओं पर प्रतिबंध नहीं लगाया है ।

(कहते हैं) ‘यदि रामदेव बाबा क्षमायाचना नहीं करते हैं, तो वे उनके विरुद्ध एक हजार करोड रुपये का दावा करेंगे !’ – आईएमए की उत्तराखंड शाखा ने चेतावनी दी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.)  की उत्तराखंड शाखा ने योग ऋषि रामदेव बाबा को चेतावनी दी है कि, अगर उन्होंने एलोपैथी पर अपनी की हुई टिप्पणी के लिए अगले १५ दिनों में क्षमा नहीं मांगी, तो उनके विरोध में १,००० करोड रुपये का मुकदमा दर्ज किया जाएगा । योग ऋषि रामदेव बाबा ने कहा था कि, ‘एलोपैथी एक मूर्ख और दिवालिया विज्ञान है ।’

पिता को, गाडी में ‘सीट बेल्ट’ से बांधकर ले जाना पडा अपनी पुत्री का मृतदेह !

एक एम्बुलेंस चालक ने एक युवती का मृतदेह घर ले जाने के लिए ३५ सहस्त्र रुपये की मांग की । इसलिए, उस मृत बच्ची के पिता को अपनी गाडी में ‘सीट बेल्ट’ से बांधकर उसका मृतदेह ले जाना पडा । यह चौंकाने वाली घटना सामने आई है । इस घटना का एक वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है ।