सनातन की ८६ वीं संत पू. (श्रीमती) शालिनी माईणकरजी (आयु ९२ वर्ष) का देहत्याग
नम्रता, निरपेक्ष प्रीति आदि दैवी गुणों से युक्त और परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के प्रति अनन्य भाव रखनेवालीं तथा वर्तमान में सनातन के रामनाथी आश्रम में निवास कर रहीं सनातन की ८६ वीं संत पू. शालिनी माईणकरजी (आयु ९२ वर्ष) ने ११ मई को रात १.३८ पर देहत्याग किया ।