Pornography Allowed on ‘X’: एलन मस्क ने ‘एक्स’ पर अश्लील सामग्री प्रसारित करने की दी अनुमति !

भारत में ऐसे टेक्स्ट या ‘एक्स’ पर बैन की संभावना !

नई देहली – सोशल मीडिया ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने एक्स पर अश्लील सामग्री के प्रसार की अनुमति दे दी है। प्रतिष्ठान ने इस बारे में एक विनियमन प्रसारित किया है कि ऐसी अश्लील सामग्री कौन देखेगा और कौन नहीं। चूंकि भारत में अश्लील वेबसाइटों पर प्रतिबंध है, इसलिए संभावना है कि ‘एक्स’ पर अश्लील सामग्री पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।

अश्लील सामग्री नीति के संबंध में एक्स ने लिखा कि उपयोगकर्ता अब ऐसी सामग्री को प्रसारित या देख सकते हैं जो स्पष्ट यौन है; लेकिन ऐसा पाठ सभी की सहमति से और वैध पद्धति से किया जाना चाहिए।