West Bengal Murder : बंगाल में भाजपा के नेता की पहले गोली मारकर और तदुपरांत सिरच्छेद कर हत्या

  • आरोपी अपने साथ सिर ले गए !

  • तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हत्या की – मृतक के भाई का आरोप

नादिया (बंगाल) – यहां के चांदपुर गांव में हफिफुल शेख नामक भाजपा के कार्यकर्ता की १ जून को हत्या की गई । इस दिन यहां पर लोकसभा के लिए मतदान हो रहा था । तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने यह हत्या की, ऐसा आरोप भाजपा ने किया है । यह हत्या कासिम, सोहोज, नसीम, सोबुज, अली, बंडू आदि ने की, ऐसा आरोप किया गया है ।

गुंडों ने शेख के घर जाकर उसपर गोलियां चलाई और तदुपरांत उसका सिरच्छेद किया । उसका सिर वे साथ में ले गए । शेख ने कुछ दिन पहले ही भाजपा में प्रवेश किया था । पहले वह माकपा का कार्यकर्ता था ।

संपादकीय भूमिका 

तृणमूल कांग्रेस पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जाता ?, ऐसा प्रश्न अब देश द्वारा ही पूछा जाना चाहिए !