Arunachal And Sikkim Election : सिक्किम में ‘सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा’, तो अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार

इटानगर (अरुणाचल प्रदेश) / गंगटोक (सिक्किम) – लोकसभा चुनाव के साथ देश के ४ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए है । इसमें अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम राज्यों में मत-गिनती १ जून को की गई । उसके अनुसार अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ६० में से ४६ स्थानों में विजय प्राप्त कर सत्तारूढ हुई है । सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा दल को ३२ में से ३१ स्थान प्राप्त हुए है । इस कारण पुनः एकबार यह दल सत्तारूढ हुआ है । इन दोनों राज्यों में १९ अप्रैल को मतदान हुआ था । इन दोनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी को एक भी स्थान प्राप्त नहीं हुआ है ।