सनातन की साधिका कु. सिमरन सचदेवा की १० वीं में सफलता

देहली की कु. सिमरन सचदेवा को ९४ प्रतिशत गुण प्राप्‍त !

कु. सिमरन सचदेवा

देहली – सनातन संस्‍था की दिेहली की साधिका अधि. अमिता सचदेवा की पुत्री कु. सिमरन सचदेवा ने १० वीं की परीक्षा (CBSE) में ९४ प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं । इस सफलता के विषय में कु. सिमरन ने बताया कि कम समय में अधिक पढाई गुरुदेवजी (सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी) की कृपा से हो पाई । सिमरन नियमित सुबह के नाम सत्संग में सेवा करती है । जब भी वह परीक्षा के दौरान सत्संग की सेवा करती थी, तो उसकी परीक्षा अच्छी जाती थी । सिमरन को भान हुआ कि जब वह सेवा और साधना में समय देती है, तो भगवान व गुरुदेव उसकी पढाई का ध्यान रखते हैं ।’ सिमरन ने बताया कि वह पढाई करने से पहले भगवान से प्रार्थना करती थी कि वे ही उससे पढाई करवा लें, जिससे उसका मन पढाई में एकाग्र रहता था । आगे साधना व पढाई के प्रयास समर्पण भाव से होते रहे, यही ईश्‍वर के चरणों में प्रार्थना है ।