Shahjahampur Bus People Crushed To Death : शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) में पत्थरों से भरा डंपर बस से टकराने के कारण ११ लोगों की मृत्यु

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां हुई भीषण दुर्घटना में ११ श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और १० घायल हो गए । २५ म‌ई को देर रात डंपर वाहन एक बस पर पलट गई, जिससे यह दुर्घटना हुई । इस बस से लगभग ७० श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे । बस सीतापुर से उत्तराखंड के पूर्णागिरि जा रही थी । जब भोजन करने के लिए यह बस एक ढाबे पर रुकी हुई थी, उस समय यह दुर्घटना घटी । गिट्टी से लदा एक डंपर तेज गति से आकर सीधे इस बस पर पलट गया । इससे बस में बैठे यात्री गिट्टी के नीचे दबकर मर गए ।