Ajit Doval Faster Progress : यदि देश की सीमाएं सुरक्षित होती, तो हमारी प्रगति तीव्र गति से हुई होती !

राष्ट्रीय सुरक्षा परामर्शदाता सलाहकार अजित डोभाल का वक्तव्य !

अजित डोभाल

नई देहली – राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने वक्तव्य देते हुए कहा, ‘किसी भी देश की सीमाएं महत्त्वपूर्ण होती हैं; क्योंकि वे स्वायत्तता का परिचय देती हैं । यदि हमारे देश की सीमाएं अधिक सुरक्षित, स्पष्ट होती एवं वे हडप न ली गई होती, तो हमने अधिक गति से प्रगति की होती ।’ वे सीमा सुरक्षा दल के (‘बी.एस.एफ’ के) २१ वें पदप्रदान समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रुस्तमजी स्मृति व्याख्यान’ में ऐसा बोल रहे थे ।

भविष्य में देश की सीमाएं सुरक्षित होगी ही, ऐसा नहीं है !

डोभाल ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भविष्य में गतिमान आर्थिक विकास के लिए हमारी सीमाएं जितनी सुरक्षित होनी चाहिए, उतनी वे होंगी । इस कारण सीमा सुरक्षा दलों का दायित्व बडा है । उन्हें २४ घंटे सतर्क रहना आवश्यक है । जो भूमि हमारे नियंत्रण में होती है, वही हमारी होती है । सरकार द्वारा विगत १० वर्षों की समयावधि में सीमा-सुरक्षा की ओर बडी मात्रा में ध्यान दिया है तथा इस समयावधि में हमारी राष्ट्रीय शक्ति प्रचुर मात्रा में बढी है ।’