नाबालिग लडकी पर सामूहिक बलात्कार करने वाले ४ मुसलमानों को आजीवन कारावास

मधुबनी (बिहार) – नाबालिग लड़की पर सामूहिक बलात्कार करने वाले मोहम्मद जफर अन्सारी, मोहम्मद जिब्रिल, मोहम्मद अहमद और अख्तर अन्सारी इन ४ आरोपीयोंको यहां के जिला अदालतने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इन सभी पर २५ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

५ सितंबर २०२२ को १६ वर्षीय पीड़िता अपने भाई के साथ कासेरा गांव में मेले में गई थी। कुछ देर बाद पीड़िता मेला स्थल के पास एक स्कूल में शौच के लिए गयी। इस बार आरोपीयोने लडकी को पकडा और स्कूल की छत पर ले गए और उसपर सामूहिक बलात्कार किया। जब लड़की चिल्लाई तो आसपास के लोग वहां पहुंच गए। इससे पहले आरोपी वहां से भागने लगे। उनमें से जफर अन्सारी का पीछा कर लोगों ने पकड लिया। इसके बाद पुलिस ने अन्य ३ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

संपादकीय भूमिका 

ऐसे बलात्कारियों को भर चौक में बांध कर शरियत कानून के मुताबिक उन पर पत्थर फेंककर मार डालने की शिक्षा देने की मांग किसी ने की तो आश्चर्य नहीं लगेगा !