Pakistani Spy Arrested : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला भरूच (गुजरात) से गिरफ्तार

भरूच (गुजरात) – गुजरात पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करनेवाले प्रवीण मिश्रा को अंकलेश्वर से गिरफ्तार किया है। प्रवीण पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था। उस पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मिसाइल और ड्रोन तकनीक के बारे में आईएसआई को महत्वपूर्ण जानकारी देनेका आरोप है।

प्रवीण इस्लामाबाद और कराची में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों और सैन्य अधिकारियों को जानकारी देता था। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए जानकारी भेजी जा रही थीं। प्रवीण जीआईडीसी के फैक्ट्री में काम करता था और वायुसेना की जानकारी और तस्वीरें इकट्ठा कर पाकिस्तान को भेजता था।

संपादकीय भूमिका

सरकार को उन पर त्वरित गति से अदालत में मुकदमा चलाने और उन्हें मौत की सजा दिलाने का प्रयास करना चाहिए!