इन मोबाइल फोन सेटों द्वारा उपयोग किए गए लगभग २० लाख सिम कार्डों का सत्यापन चल रहा है !
नई देहली – केंद्र सरकार ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने २८ हजार २०० मोबाइल फोन सेट को ‘ब्लॉक’ (बंद) कर दिया है. इन सेटों में इस्तेमाल किए गए २० लाख से अधिक मोबाइल फोन नंबरों (‘सिम कार्ड’) के पुन: सत्यापन के लिए भी कहा है। इन्हें संशोधित नहीं करने पर बंद करने का आदेश दिया गया है। वित्तीय धोखाधड़ी में दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग, गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस साइबर डिवीजन एक साथ आए हैं। सामूहिक प्रयास का उद्देश्य धोखेबाजों के नेटवर्क को नष्ट करना और नागरिकों को डिजिटल खतरों से बचाना है।
Centre blocks 28,200 phones of cybercriminals
Re-verification of nearly 20 Lakh SIM Cards used by these phones is underway#cybercrime #CyberSecurityAwareness #CriminalMinds pic.twitter.com/iRSRVosZju
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 11, 2024
केंद्र सरकार ने ६ फरवरी २०२४ को लोकसभा में आधिकारिक तौर पर जानकारी दी थी कि अकेले साल २०२३ में साइबर धोखाधड़ी के कुल ११.२८ लाख मामले सामने आए थे। पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश में सामने आए। उसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है। देश में कुल ११.२८ लाख साइबर अपराधों से ७ हजार ४८८.६ करोड़ रुपये की लूट हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक ९९०.७ करोड़ रुपये की लूट हुई, इसके बाद तेलंगाना में ७५९.१ करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश में ७२१.१ करोड़ रुपये की लूट हुई।