नई देहली – जम्मू-कश्मीर की परिस्थिति में बहुत सुधार हुआ है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर दावा करने के लिए भारत को बल प्रयोग नहीं करना पडेगा; क्योंकि वहां के लोग स्वयं भारत का भाग बनना चाहते हैं, ऐसा वक्तव्य रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया है।
एक समाचार संस्था को दिए साक्षात्कार में राजनाथ सिंह ने कहा,
१. कश्मीर में परिस्थिति सुधरी है एवं शीघ्र ही वहां विधानसभा के चुनाव होंगे; किन्तु उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं दी।
२. “जिस प्रकार से कश्मीर में स्थिति में सुधार हो रहा है, मुझे लगता है कि एक समय आएगा जब सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (ए.एफ.एस.पी.ए.) की आवश्यकता नहीं होगी। यह मेरा अपना विचार है और इस पर निर्णय गृह मंत्रालय को करना है।’
३. भारत और चीन की सेनाओं के बीच मई २०२० से झडपें निरंतर हो रहीं हैं। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद अभी भी पूरी तरह से सुलझा नहीं है; तदापि दोनों पक्ष कई विवादास्पद विषयों पर पीछे हट गए हैं।