Siddaramaiah On Modi: प्रधानमंत्री मोदी को पढे-लिखे युवकों ने ‘नालायक’ बताया है !

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या का विधान !

बाएंसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिद्धरामय्या

कोलार (कर्नाटक) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘युवकों को वर्ष में २ करोड नौकरियां देंगे’, ऐसा आश्वासन दिया था; लेकिन वे युवकों को पकौडी बेचने के लिए बता रहे हैं । एक ओर डिग्री प्राप्त करने के उपरांत नौकरी मिलने की आशा होती है, तो दूसरी और मोदी युवकों को पकौडी बेचने के लिए बता रहे हैं । इस कारण पढे-लिखे युवकों ने नरेंद्र मोदी को नालायक बताया है, ऐसी टिप्पणी राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने प्रधानमंत्री मोदी पर यहां प्रसारसभा में बोलते हुए की ।

मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने आगे कहा कि नालायक मोदी के सत्ता में आने से पूर्व पेट्रोल, डीजल, गैस, अनाज और खाद्यतेल की कीमतें क्या थीं ? पिछले १० वर्षों में कुछ भी न करते हुए वे मत मांग रहे हैं । मोदी के १० वर्षों के सत्ताकाल में केवल झूठ और लालच आपके हिस्से में आई है । दूसरी ओर कांग्रेस ने दिए वचन पूर्ण किए हैं और प्रत्येक परिवार को अब महीने में ४ से ६ सहस्र रुपए मिल रहे हैं ।

संपादकीय भूमिका 

कांग्रेस को वर्ष २०१४ से जनता ने सत्ता से क्यों हटाया है ? इसका उत्तर सिद्धरामय्या देंगे क्या ?