Faiyaz Anjuman-e-Islam: आरोपी फैयाज का अभियोग कोई भी न लडें ! – ‘अंजुमन-ए-इस्लाम कमिटी’ का आवाहन

हुब्बळ्ळी (कर्नाटक) की नेहा हिरेमठ की हत्या का प्रकरण

हुब्बळ्ळी (कर्नाटक) – कांग्रेस के मेयर निरंजन हिरेमठ की बेटी नेहा की फैयाज द्वारा हत्या होने के उपरांत मुस्लिम नेता हिरेमठ के घर जाकर उनकी सांत्वना कर रहे हैं । इस समय कमिटी’ के सदस्यों ने हिरेमठ से कहा, ‘आरोपी फैयाज का अभियोग कोई भी अधिवक्ता न लडें, साथ ही उसे कठोर दंड मिलना चाहिए । ऐसे प्रकारण में नया कानून बनना चाहिए ।’ उन्होंने हिरेमठ का ढाढस बंधाते हुए आगे कहा, ‘हम आप के साथ हैं ।’ इसके अतिरिक्त कांग्रेस नेता अल्ताफ हळ्ळूर, पालिका सदस्य नजीर अहमद होन्याळ, आरिफ भद्रापूर, इलियास मनियार के साथ ही अनेक नेताओं ने हिरेमठ से मिलकर उनकी सांत्वना की है ।

(सौजन्य : The News Update) 

पुलिस द्वारा अब तक एक भी अपराधी को बंदी नहीं बनाया गया, इसलिए यह प्रकरण सीबीआई से सौंपा जाएं ! – निरंजन हिरेमठ की मांग

नेहा के पिता निरंजन हिरेमठ ने कहा, ‘नेहा की हत्या के संदर्भ में मैंने ८ लोगों के नाम पुलिस को दिए थे । उन्होंने अभी तक उन में से एक को भी बंदी नहीं बनाया है । यदि पुलिस अपराधियों को बंदी नहीं बना सकती, तो यह प्रकरण सीबीआई से सौंप दें । यहां की आयुक्त महिला होते हुए भी वे लडकी की हत्या की घटना की ओर गंभीरता से नहीं देखती ।’ उन्होंने मांग करते हुए कहा, ‘आयुक्त दबाव के नीचे काम कर रही हैं । अब मेरा विश्वास उठ चूका है । इस प्रकरण में टालम-टोल करने के कारण आयुक्तों का स्थानांतर किया जाए ।’