मुंबई परिसर में २२ घरों में सेंधमारी कर हवाईजहाज से भागने वाले मुसलमान डकैत को बंदी बनाया !

मुंबई (महाराष्ट्र) – मुंबई सहित आसपास के परिसर में सेंधमारी कर जहाज से गुवाहाटी भागने वाले मोइनुद्दीन अब्दुल मलिक इस्लाम नामक डकैत को मुंबई पुलिस ने हथकडी पहनाई । मोइनुद्दीन द्वारा अभी तक २२ घरों में सेंधमारी किए जाने की बात पुलिस जांच से उजागर हुई है ।

मोइनुद्दीन अब्दुल मलिक इस्लाम मूलरूप से असम का रहने वाला है । गुवाहाटी से सेंधमारी करने के लिए वह मुंबई जहाज से आता था । सेंधमारी कर वह पुनः हवाईजहाज से असम चला जाता था । ठाणे के नारपोली में सेंधमारी कर मोइनुद्दीन के हवाईजहाज द्वारा गुवाहाटी जाते समय उसका पीछा करते हुए मुंबई पुलिस गुवाहाटी गई और वहां उसे बंदी बनाया । इस समय उसके पास ६२ लाख रुपए का ८९ तोला सोना मिला । वर्ष २०२२ में मोइनुद्दीन को नवी मुंबई से बंदी बनाया गया था । उस समय उसने ७ घरों में सेंधमारी करने की बात स्वीकार की थी । (उसी समय उस पर कठोर कार्यवाही की होती, तो आज वह २२ घरों में सेंधमारी नहीं कर पाता ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

समाज में अल्पसंख्यक कहलाने वाले अपराध में बहुसंख्यक !