|
बेंगलुरु (कर्नाटक) – पीएम मोदी ने २ करोड नौकरियों का आश्वासन दिया था; परंतु वह पूरा नहीं किया । २५ मार्च को कोप्पल जिले में चुनाव प्रचार के समय कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में संस्कृति मंत्री शिवराज तंगदागी ने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाने वाले उनके युवा समर्थकों तथा छात्रों को थप्पड मारा जाना चाहिए । इस प्रकरण में कर्नाटक में विपक्षी नेता तथा बीजेपी नेता ए.आर. अशोक ने चुनाव आयोग में शिवराज के विरुद्ध शिकायत प्रविष्ट (दायर) कर दी है ।
Slap the students who chant Modi slogans. – Shivraj Tangadagi, Karnataka Congress leader and State's Culture Minister
Complaint by BJP to #ElectionCommission
Note the violent attitude of the Non-violent – Gandhian #Congress#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/XUmb4zod5S
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 26, 2024
शिवराज तंगदगी ने आगे कहा कि बीजेपी चुनाव में प्रचार कर रही है । अब वे किस मुंह से मत मांग रहे हैं ? छात्र रोजगार मांगते हैं तो पकौडा बेचने को कहते हैं । बीजेपी को शर्म आनी चाहिए ।
संपादकीय भूमिकाअहिंसावादी तथा गांधीवादी कांग्रेस की हिंसाचारी मनोवृत्ति पर ध्यान दें ! ऐसी कांग्रेस हिन्दुओं को आतंकवादी मानती है ! |