Chittorgarh Stone Pelting : चित्तौडगढ (राजस्थान) में दरगाह के निकट, हिन्दुओं के जुलूस पर कट्टरपंथियों द्वारा आक्रमण

एक हिन्दू की मौत, तो अन्य एक घायल 

चित्तौडगढ (राजस्थान) – यहां के पाहुना गांव में दशमी तिथि को निकलनेवाला भगवान चारभुजा नाथ का जुलूस जब दरगाह के निकट पहुंचा तब धर्मांध मुसलमानों ने उस पर पथराव किया । इसमें शाम छिपा नामक व्यक्ति की मृत्यु होने का समाचार है । इस घटना के उपरांत वातावरण तनावपूर्ण बन गया है । घटना स्थल पर बडे स्तर पर पुलिस व्यवस्था की गई है । गांववासियों ने ढोल-नगाडे बजाते हुए जुलूस निकाला था । यह जुलूस शहर के मुख्य हाट में स्थित दरगाह के समीप आया, तब मुस्लिमों ने विवाद करना आरंभ किया । तदनंतर उन्होंने जुलूस पर पथराव आरंभ किया ।

संपादकीय भूमिका

  • धर्मांध मुस्लिमों को स्मरण रहे कि राजस्थान में अब भाजपा की सरकार है, इसलिए सरकार को प्रयास करने चाहिए, ऐसा हिन्दुओं को लगता है !
  • जिस दरगाह के समीप यह घटना हुई है, वहां के अपराधी धर्मांधों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग यदि कोई करता है, तो आश्‍चर्य कैसा !