China Ready To Intervene : अमेरिका द्वारा रूस पर आक्रमण करने से हम सेना भेजेंगे ! – चीन की चेतावनी 

फ्रांस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन में नाटो ने सेना भेजने की, की थी मांग !

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

बीजिंग (चीन) – फ्रांस के राष्ट्रपति इमनुएल मॅक्रोन कुछ दिनों पूर्व ही ‘नाटो’ को यूक्रेन में सेना भेजनी चाहिए’, ऐसा कहा था । इस पृष्ठभूमि पर अब चीन ने धमकी दी है । ‘अमेरिका अथवा ‘नाटो’ देशों द्वारा रशिया पर आक्रमण करने से चीन रूस के समर्थन में सेना भेजेगा, ऐसा विधान चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि की ओर से किया गया है । एक टेलीग्राम चैनल ने इस विषय का समाचार दिया है । पिछले सप्ताह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि, रशिया परमाणु युद्ध के लिए तैयार है और यूक्रेन में अमेरिकी सेना तैनात किए जाने पर युद्ध बढेगा । फ्रांस के राष्ट्रपति मॅक्रोन ने भी कुछ दिनों पूर्व कहा था कि, यूक्रेन को मिलने वाली सहायता कम करना अर्थात रशिया के शरण जाना है । मैं ऐसा नहीं होने दूंगा । मैं इसकी शुरुआत भी नहीं करूंगा; परंतु रशिया की सेना को बाहर निकालने के लिए हमें यूक्रेन में प्रत्यक्ष जाकर कृति करना आवश्यक है, फिर वो किसी भी स्वरूप की हो ।

तो तीसरा विश्वयुद्ध होगा ! – इटली

मॅक्रोन के विधान पर बोलते हुए इटली के विदेशमंत्री एंटोनियो ताजानी ने एक साक्षात्कार में कहा कि, ‘नाटो’ ने यूक्रेन में उसकी सेना भेजनी चाहिए, ऐसा मुझे नहीं लगता । ऐसा हुआ तो यह बडी गलती होगी । हमें यूक्रेन को इतनी सहायता करनी चाहिए कि, वो स्वयं की रक्षा कर सके । यूक्रेन में प्रवेश करना और रूस के विरोध में लडना अर्थात तीसरे विश्वयुद्ध को निमंत्रण देना है ।