Rape In Britain : ब्रिटेन के मुसलमानों द्वारा हो रही बलात्कार की घटनाओं से ब्रिटेन में क्षोभ !

  • ब्रिटिश सांसद रुपर्ट लो, उद्योगपति इलॉन मस्क तथा लेखक जे.के. रोलिंग ने की आलोचना

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को ठहराया उत्तरदायी

लंडन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन में मुसलमानों के ‘ग्रूमिंग’ गिरोह की बढती घटनाओं के कारण विवाद छिड गया है । ‘ग्रूमिंग’ का अर्थ है छोटी लडकियों अथवा युवतियों को जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण करना है ! पिछले २४ घंटों में सामाजिक माध्यम ‘एक्स’ पर ब्रिटिश सांसद रुपर्ट लो, अमेरिकी उद्योगपति इलॉन मस्क तथा ब्रिटिश लेखिका जे.के. रोलिंग जैसे मान्यवरों ने इस विषय पर अपने मत रखे । मस्क ने ऐसे अपराधों पर नियंत्रण रखने के सूत्र पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केयर स्टार्मर की आलोचना की है ।

ग्रूमिंग गिरोह क्या है ?

‘ग्रूमिंग’ गिरोह के मुसलमान युवतियों को अपना लक्ष्य बनाते हैं । वे उन्हें भेंटवस्तुएं देते हैं तथा उन्हें ऐसा दिखाया जाता है कि वह उनसे बहुत प्रेम करते हैं । जब लडकियां उन पर विश्वास करने लगती हैं, तब वे उनका शोषण करते हैं । ग्रूमिंग गिरोह के युवक इन लडकियों को पार्टियों में ले जाते हैं, उन्हें मादक पदार्थ देते हैं तथा उसके उपरांत एक अथवा उससे अधिक युवकों के साथ यौन संबंध रखने के लिए बाध्य करते हैं । इनमें से अनेक लडकियां गर्भवती भी हो गईं तथा उन्हें गर्भपात करना पडा । तथापि कुछ लडकियों ने बच्चों को जन्म दिया; परंतु उन बच्चों को अपने पिता का नाम ज्ञात नहीं था । इन ग्रूमिंग गिरोहों ने रॉचडेल, रॉदरहैम एवं टेलफोर्ड इन क्षेत्रों की सर्वाधिक लडकियों को अपने जाल में फंसाया ।

१. इलॉन मस्क ने कहा कि ब्रिटेन में बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में संदिग्धों पर आरोप निश्चित करने हेतु पुलिस को ‘क्राउन प्रोसिक्युशन सर्विस’ से (‘सी.पी.एस्’ से) अनुमति लेनी आवश्यक होती है । जहां बलात्कार करनेवालों का यह गिरोह ऐसे घिनौने दुष्कृत्य कर रहा था, उस समय सी.पी.एस्. के प्रमुख कौन थे ? वर्ष २००८ से २०१३ तक केयर स्टार्मर ही इसके प्रमुख थे ।

२. मस्क ने दूसरी पोस्ट में ‘टॉमी रॉबिंसन को छोड देना चाहिए’, ऐसा कहा है । रॉबिंसन एक ब्रिटिश पत्रकार है, जिसे ग्रूमिंग गिरोहों तथा लडकियों का यौन शोषण करनेवालों के विषय पर एक लघुचलचित्र बनाने पर बंदी बनाकर कारागृह में डाल दिया गया है ।

३. ब्रिटिश लेखिका जे.के. रोलिंग ने भी इन घटनाओं की निंदा कर पुलिस की संभावित भ्रष्ट कार्यपद्धति की आलोचना की ।

४. ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इस गिरोह के विषय में कहा कि ११ वर्ष की छोटी लडकी के साथ किए गए घिनौने दुष्कृत्यों की घटनाओं ने हमारे देश का मस्तक लज्जा से झुका दिया है । केवल अपराधियों की ही नहीं, अपितु बढते वांशिक तनाव की अनदेखी करनेवाले अधिकारियों को भी दंडित किया जाना चाहिए ।

५. ब्रिटेन के सांसद रुपर्ट लो ने कहा कि ११ वर्ष की लडकी के संदर्भ में समाचार पढने के उपरांत मुझे बहुत क्रोध आया । हमारे देश में ऐसा होने ही कैसे दिया जाता है ? यह ‘ग्रूमिंग’ गिरोह नहीं, अपितु बलात्कारी गिरोह है । मेरे ब्रिटिश होने पर सचमुच ही मुझे लज्जा प्रतीत होती है ।

संपादकीय भूमिका

भारत में लव जिहाद करनेवाले धर्मांध मुसलमान ब्रिटेन में ईसाई लडकियों का यौन शोषण करते हैं । इससे उनकी धर्मांधता एवं वासनांधता दिखाई देती है । ब्रिटेन जैसे विकसित तथा महिलाओं के अधिकारों के प्रति सजग देश में वासनांध मुसलमानों द्वारा लडकियों का जीवन नष्ट होता है तथा सरकार असहाय होकर कुछ भी नहीं करती, यह आश्चर्यजनक है !