नई देहली – सैन्य गणवेश बेचनेवाले एक युवक को जासूसी के आरोप में बंदी बनाया गया है । आनंदराज सिंह (वय २२ वर्ष) इसका नाम है । यह राजस्थान के श्रीगंगानगर जनपद का निवासी है और सैन्य गणवेश बेचने का व्यवसाय करता है । इसका श्रीगंगानगर जनपद में ‘सूरतगढ आर्मी कैंट’ के बाहर सैन्य गणवेश की दुकान है ।
Military uniforms seller turns out to be Pakistan's spy
👉 Such traitors should be declared as terrorists. Their properties should be seized and they should be put to life imprisonment so that no one would ever dare to be involved against the nation#Pakistan pic.twitter.com/jlPs8fKo8G
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 16, 2024
पिछले कुछ दिनों से इसकी गतिविधियां संदेहजनक लग रही थीं । इसलिए, पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह सामाजिक माध्यमों से पाकिस्तानी गुप्तचर संस्था आईएसआई की ३ महिला गुप्तचरों को सेना से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी दिया करता था । इस प्रकरण में पुलिस गहराई से जांच कर रही है ।
संपादकीय भूमिकाऐसे लोगों को ‘देशद्रोही’ घोषित कर देना चाहिए और उनकी सारी संपत्ति जप्त कर आजीवन कारागार में डाल देना चाहिए । तभी लोग ऐसे कृत्य करने से बचेंगे ! |