Sheikh Shahjahan CBI Custody : शेख शाहजहान को बंगाल पुलिस ने सीबीआई को सौंपा !

कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में बंगाल सरकार की याचिका

तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहान

कोलकाता (बंगाल) – बंगाल के संदेशखाली में हिन्दू महिलाओं का यौन-शोषण एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दल पर आक्रमण के प्रकरण में बंदी बनाए गए तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहान को कोलकाता उच्च न्यायालय ने सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था । इसके लिए न्यायालय ने ६ मार्च दोपहर ४.१५ तक समय दिया था । इससे पूर्व सीबीआई ने बंगाल पुलिस से शाहजहान की मांग की थी, तब उन्होंने अस्वीकार कर दिया था । साथ ही बंगाल सरकार ने उच्च न्यायाल के आदेश को चुनौती देनेवाली याचिका सर्वोच्च न्यायालय में प्रविष्ट की; परंतु न्यायालय ने उस पर तुरंत सुनवाई करने से अस्वीकार कर दिया है । बंगाल पुलिस ने कहा था, ‘जब तक सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई नहीं होती, तब तक आरोपी को सीबीआई को नहीं सौंप सकते ।’ परंतु ६ मार्च दोपहर ४.१५ बजे तक शाहजहान शेख को सीबीआई को नहीं सौंपा गया था । सायंकाल साढे छः के उपरांत पुलिस ने शाहजहान को सीबीआई को सौंप दिया ।

संपादकीय भूमिका

शेख शाहजहान को सीबीआई के नियंत्रण में देने से तृणमूल कांग्रेस के सभी घोटालों की जानकारी सामने आएगी । इसलिए उसे सौंपने के लिए बंगाल सरकार अस्वीकार कर रही थी । इससे तृणमूल कांग्रेस को लोकतंत्र की कितनी चिंता होगी, यह ध्यान में आता है !