कांग्रेस के एक भी सदस्य को काले पानी का कारावास क्यों नहीं हुआ ?

  • चलचित्र ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ का विज्ञापन प्रदर्शित

  • चलचित्र के संवाद जो हर भारतीय को सोचने पर बाध्य कर देते हैं !

मुंबई (महाराष्ट्र) – भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायक विनायक दामोदर सावरकर पर बना चलचित्र ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ हिन्दी और मराठी भाषा में प्रदर्शित होगा । हिन्दी भाषा के इस चलचित्र का विज्ञापन  प्रदर्शित हो गया है । इस विज्ञापन को प्रचंड प्रतिसाद मिल रहा है । इसमें चलचित्र के संवाद और स्वतंत्रता सेनानी सावरकर द्वारा कारागार में झेली गई यातनाओं को दिखाया गया है । इस चलचित्र में स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की भूमिका अभिनेता रणदीप हुड्डा ने निभाई है और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है । चलचित्र में सावरकर के पात्र को अत्यंत पसंद किया जा रहा है । उनके अभिनय की सराहना हो रही है । यह चलचित्र ‘शहीद दिन’ की पूर्व संध्या पर २२ मार्च को प्रदर्शित होगा । २३  मार्च को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी  दी गई । कुल ३ मिनट २१ सेकेंड के इस विज्ञापन में भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाली कथा की झलक देखकर लोगों की चलचित्र को लेकर उत्सुकता बढ गई है ।

सौजन्य : जी स्टुडिओ 

चलचित्र में स्वतंत्र वीर सावरकर के कुछ संवाद

१. १८५७ के स्वतंत्रता संग्राम में हिन्दू और मुसलमान एक साथ लडे; क्योंकि देश धर्म से ऊपर है ।

२. मेजिनी ने अखंड इटली का निर्माण किया था , हम अखंड भारत बनाएंगे ।

३. एक दृश्य में, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की पत्नी उनसे कहती हैं, ‘समुद्र के उस पार जाना अशुभ हो सकता है ।’ सावरकर कहते हैं, ‘यह समुद्र भारत माता के चरण धोता है, विश्व भर में घूमता है और मुझे आपके पास वापस लाता है ।’

४. मोहनदास गांधी ने सावरकर से कहा, ‘हिंसा से संघर्ष तो हो सकता है; किन्तु समस्या हल नहीं होती ।” सावरकर कहते हैं, ‘मैं ऐसे लोगों के शोध में हूं जो जीवित अंग्रेजों के हृदय निकाल कर खा जाएं ।’

५. अब चर्चा और बैठकों का समय समाप्त हो गया है, हमें यहां (ब्रिटेन) से बंदूकें भारत भेजनी होंगी और ब्रिटिश सेना में अपने सिख भाइयों को संघर्ष के लिए तैयार रहने के लिए पत्र लिखना होगा ।

६. ई. १९१२ तक अंग्रेजों को मारकर भारत से बाहर निकालेंगे अन्यथा हम अपना बलिदान दे देंगे ।

७. सावरकर ने सुभाष चंद्र बोस से कहा, ‘जर्मनी और जापान के आधुनिक शस्त्रों का उपयोग करके अंग्रेजों पर आक्रमण करो ।’

८. यदि अंग्रेज भारत छोडने के उपरांत पुन: यहां इस्लामी शासन लाने का प्रयत्न करेंगे तो हम मुगल शासन नहीं होने देंगे ।

९. सेना में भर्ती हों, बंदूकों के साथ प्रशिक्षण लें। सही समय बताएगा, ‘किस पर बंदूक ताननी चाहिए ?’

१०. हम सब ‘हिन्द’ से प्रेम करने वाले हिन्दू हैं।’ अखण्ड भारत की विजय हो ।

११. क्या आपने कभी सोचा है कि कांग्रेस के किसी भी सदस्य को काले पानी का कारावास क्यों नहीं हुआ?

सामाजिक माध्यम पर व्यक्त की गई कुछ प्रतिक्रियाएँ

१. स्वतंत्रतावीर सावरकर एक बाघ की तरह हैं ।

२. अंतिम संवाद अद्भुत है  २ मिनट १७ सेकेंड का विज्ञापन देखने के उपरांत शरीर रोमांचित हो जाता है ।