स्थानीय पार्षद खलिफा ने शिक्षकों को धमकाया !
(हिजाब का अर्थ है मुसलमान महिलाओं द्वारा सिर एवं गर्दन ढंकने हेतु उपयोग किया जानेवाला वस्त्र)
जोधपुर (राजस्थान) : यहां के पिपर क्षेत्र में १० से अधिक मुसलमान छात्राओं का विद्यालय में हिजाब पहनकर आने पर अटल रहने से यहां हंगामा हुआ । इस समय पार्षद खलिफा भी विद्यालय पहुंचे । उन्होंने यहां के शिक्षकों को धमकाते हुए कहा कि आज यह जो सरकार है, वह कल चली जाएगी; परंतु शिक्षकों को यही रहना पडेगा ।
१. हिजाब पहनकर विद्यालय पहुंची छात्राओं की वेशभूषा पर शिक्षकों द्वारा आपत्ति जताए जाने के उपरांत विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्राओं को उनके अभिभावकों को विद्यालय में बुलाने हेतु घर भेजा । जब छात्राएं उनके अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंची, उस समय हंगामा हुआ ।
२. प्रधानाध्यापक रामकिशोर सांखला ने बताया कि ये छात्राएं सिर एवं गर्दन ढंककर विद्यालय आई थीं, उसके कारण उन्हें कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई । सरकार द्वारा सुनिश्चित गणवेश में ही विद्यालय आने की अनुमति है; परंतु इन छात्राओं के परिजनों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा किया । इस समय पार्षद खलिफा भी वहां पहुंचे । इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा उन्होंने इस प्रकरण को शांत किया ।
संपादकीय भूमिका
|