किसान आंदोलन में खालिस्तानी आतंकी भिंद्रावाले का ध्वज !

नई देहली – प्रसारमाध्यमों पर किसान आंदोलन के विषय में एक वीडियो प्रसारित हुआ है, जिसमें किसान फतेहगढ साहिब से अंबाला की शंभू सीमा के पास ट्रैक्टर ले आते हुए दिखाई दे रहे हैं । ये सभी ट्र्रैक्टर देहली की सीमातक जानेवाले हैं । वीडियो में एक ही समय अनेक ट्रैक्टर सीमा की दिशा में आगे बढते हुए दिखाई दे रहा है । इसमें दूसरे स्थान पर स्थित ट्रैक्टर पर खालिस्तानी आतंकी भिंद्रावाले के नाम का ध्वज दिखाई दे रहा है । इससे पूर्व भी वर्ष २०२०-२०२१ में किसानों ने जब देहली की सीमा पर आंदोलन आरंभ किया था, उस समय भी आंदोलनकारियों ने भिंद्रावाले के फलक लगाए थे ।

संपादकीय भूमिका 

किसान आंदोलन को खालिस्तानी आतंकियों का समर्थन होने का यह प्रमाण है । इस आंदोलन का उद्देश्य ‘किसानों का भला हो’, यह नहीं है, अपितु इसके द्वारा आंदोलनकारियों को देश में अस्थिरता फैलानी है । अतः सरकार को इन आंदोलनकारियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाना आवश्यक !