Worm In Cadbury Chocolate : भाग्‍यनगर (तेलंगाना) में कैडबरी चॉकलेट में देखी गई जीवित इल्ली !

सामाजिक माध्‍यमों पर प्रसारित हुआ वीडियो ।

भाग्‍यनगर (तेलंगाना) – कैडबरी चॉकलेट में जीवित इल्ली मिलने का एक वीडियो यहां के राबिन जेकियस नामक व्‍यक्‍ति ने सामाजिक माध्‍यमों पर प्रसारित किया है । उसने पूछा है, ‘इस प्रकार की खाने की वस्‍तुओं के संदर्भ में ‘कालावधि समाप्‍त होनेवाले उत्‍पादों की जांच करने के लिए कोई जांच एजेंसी है क्‍या? सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य के संदर्भ में इस प्रकार की अक्षम्‍य लापरवाही के लिए कौन उत्तरदायी है ? इस वीडियो के साथ क्रय करने की रसीद भी दिखाई देती है ।

राबिन की पोस्‍ट पर ‘कैडबरी डेयरी मिल्‍क’ ने उत्तर दिया है । इसमें कहा गया है, ‘मंडेलेज इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड’ सदा ही उत्‍पादों की उच्‍च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहती है । आपके बुरे अनुभव के लिए हम क्षमाप्राथी हैं । आपके परिवाद का समाधान करने के लिए आप अपना परिवाद

[email protected] पर भेजें । इसके साथ ही विनती की है, ‘अपना पूरा नाम, पता, चल-दूरभाष क्रमांक एवं क्रय करने की जानकारी भेजें ।’

संपादकीय भूमिका

क्‍या अन्‍न एवं औषधि प्रशासन को ये बातें नहीं दिखाई देतीं ?