लालकृष्ण आडवाणी को भारतरत्न घोषित किया जाने के कारण मौलाना तौकीर रझा का घमंड भरा वक्तव्य !
नई देहली – सभी मुसलमान अपने देश पर प्रेम करते हैं । देशप्रेम के कारण मुसलमानों ने संयम रखा है । हमारे युवा यदि नियंत्रण से बाहर होंगे, तो भारत में युद्ध का वातावरण निर्माण होगा । वे किसी से डरते नहीं । जिन्होंने अच्छा काम किया है, उन्हें भारतरत्न दिया जाता है; परंतु आडवाणी ने कोई अच्छा काम नहीं किया है, ऐसे विषैले फुफकार ‘इत्तेहाद मिल्लत कौन्सिल’ के प्रमुख मौलाना तौकीर रझा ने छोडे हैं । उन्होंने कहा कि आडवाणी को भारतरत्न दिया जाने से इस पुरस्कार का घोर अनादर हुआ है । भाजपा के ज्येष्ठ नेता तथा भूतपूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारतरत्न’ देकर सम्मानित करने के सूत्र को लेकर उन्होंने उपर्युक्त वक्तव्य दिया है ।
Maulana Tauqeer Raza’s threat after declaring Bharat Ratna to Lal Krishna Advani.
‘If Mu$l!m youths go out of control, there will be an atmosphere of war in the Country’.
👉 Since an alarming number of youths are already out of control, we have problems like Love J!h@d, J!h@d!… pic.twitter.com/okPETNq5qd
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 4, 2024
रझा ने आगे कहा कि,
१. भारत में द्वेष, असत्यनिष्ठा, अन्याय और बेरोजगारी बढ गई है । आडवाणी इसके लिए उत्तरदायी हैं ।
२. मुसलमान देश में धर्मांधता और युद्ध का वातावरण नहीं चाहते । मस्जिदें गिराई जाएं, मुसलमानों की हत्याएं की जाएं, उनका अनादर हो जाए, उनके बेटियों को दिग्भ्रमित किया जाए, यह हमें अपेक्षित नहीं है ।
सरकार द्वेष के आधार पर राजनीति करना चाहती है ! – जमात-ए-इस्लामी हिंद
‘जमात-ए-इस्लामी हिंद’ के सचिव मलिक मोहतसीम खान ने भी आडवाणी को भारतरत्न मिलने के सूत्र को लेकर विरोध किया है । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से बाबरी ढांचा ध्वस्त करनेवालों का ही सम्मान करने की अपेक्षा की जा सकती है । केंद्र सरकार द्वेष के आधार पर राजनीति करना चाहती है । जो शांति नहीं चाहते, ऐसे ही लोगों को आजकी सरकार पुरस्कार देगी । वर्तमान सरकार कानून के अनुसार काम कर रही है क्या, इसका विचार देश की जनता को करना होगा ।
संपादकीय भूमिका
|