VHPA On Gyanvapi : ज्ञानवापी के तलगृह में पूजा का अधिकार मिलने पर विश्‍व हिन्दू परिषद ऑफ अमेरिका ने व्यक्त किया आनंद !

वॉशिंगटन – ज्ञानवापी के तलगृह में हिन्दुओं को पूजा करने का अधिकार मिलने पर विश्‍व हिन्दू परिषद ऑफ अमेरिका ने आनंद व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि हिन्दू समुदाय ने जो प्रमाण प्रस्तुत किए थे, उसी के आधार पर वाराणसी जिला न्यायालय ने निर्णय दिया है । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अपने सर्वेक्षण रिपोर्ट में अनेक तथ्य उजागर किए हैं । उससे स्पष्ट होता है कि हिन्दू मंदिर तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद बनाई गई थी । प्रमाणों के आधार पर निर्णय देनेवाले जिला न्यायालय के निर्णय की विश्‍व हिन्दू परिषद ने प्रशंसा की है ।

अमेरिकी मुसलमान संगठनों ने की आलोचना !

‘इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल’ ने वाराणसी न्यायालय के निर्णय की कटु आलोचना की है । मुस्लिम काउंसिल ने बयान में कहा, ‘हम हमारे इतिहास तथा संस्कृति को मिटाने के किसी भी प्रयास का विरोध करते हैं । धर्म की राजनीति का भी हम विरोध करते हैं । न्यायालय का यह निर्णय, भारत के २० करोड़ मुसलमानों के अधिकारों पर एक और आक्रमण है । (हिन्दुओं के इतिहास और संस्कृति को मिटाना उचित है क्या ? हिन्दू संस्कृति को छिपाकर उसे मुगल संस्कृति का रूप देने का निंदनीय कृत्य करनेवाले मुसलमानों की कल‌ई न्यायालय ने ही खोली है ! – संपादक)