Atal Setu : ‘अटल सेतु’ पर पान तथा गुटका खाकर थूकने के निशान मिले !

मुंबई – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए अटल सेतु पर तीन पहिया रिक्शा को अनुमति न होते हुए भी सेतु पर चलने का वीडियो हाल ही में प्रसारित हुआ । इस पुल पर गाडियां एक ओर लगाकर कुछ लोग वहां छायाचित्र निकालते हुए मिले, कुछ नागरिक वहां कचरा डालते हुए मिले, कुछ स्थानों पर तो पान और गुटखा खाकर थूकने के निशान भी दिखाई दिए हैं ।

संपादकीय भूमिका

  • स्वतंत्रता के ७६ वर्षों के उपरांत भी राजनेताओं द्वारा जनता में अनुशासन न निर्माण करने का परिणाम !
  • सार्वजनिक स्थलों पर थूकने की घटनाएं होना, विश्वगुरु पद की ओर बढने वाले भारत के लिए लज्जास्पद !

अटल सेतु पर पहली दुर्घटना !

इस अटल सेतु पर हाल ही में पहली दुर्घटना हुई है । दुर्घटनाग्रस्त वाहन उरण के चिर्ले की ओर से मुंबई जा रहा था । पुल पर उरण की दिशा से १२ किलोमीटर दूरी पर एक वाहन चालक का नियंत्रण खोने से पुल के डिवाइडर पर उसने टक्कर मार दी ।

यह वाहन महिला चला रही थी । उसके साथ एक पुरुष और छोटा बच्चा था । सौभाग्य से इन तीनों को दुर्घटना में गंभीर चोट नहीं आई । उन तीनों को तत्परता से अस्पताल में भर्ती किया गया था । दुर्घटनाग्रस्त हुई गाडी गति सीमा का पालन कर रही थी क्या ? यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका ।