Ayodhya Rammandir Consecration: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र हैं, प्राणप्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान !

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि, अयोध्या के श्रीराम मंदिर की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा समारोह के प्रमुख यजमान प्रधानमंत्री मोदी नहीं, अपितु श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र हैं । बताया जा रहा है कि, १६ जनवरी से प्रारंभ प्राणप्रतिष्ठा से संबंधित विधियों के लिए डॉ. मिश्र यजमान पद सम्मानित करेंगे, तो २२ जनवरी को प्रत्यक्ष प्रतिष्ठापना के समय प्रधानमंत्री मोदी विशेष यजमान होंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, परम पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत तथा डॉ. अनिल मिश्र पत्नी सहित मुख्य समारोह के समय गर्भगृह में उपस्थित रहेंगे । उस दिन प्रधानमंत्री मोदी श्री रामलला को नैवेद्य अर्पित करेंगे और साथही आरती भी करेंगे ।

डॉ. अनिल मिश्र ने १६ जनवरी के प्रायश्चित्त पूजन में सहभाग लिया । अब आगेके ७ दिन वे यजमान रहेंगे । १६ जनवरी को अयोध्या के विवेक सृष्टि आश्रम में अनुष्ठान का प्रारंभ हुआ है । काशी के पंडितों ने शरयु नदी में स्नान करने के उपरांत शुभारंभ किया है । इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान डॉ. अनिल मिश्र और मूर्ति बनानेवाले अरुण योगीराज वहां उपस्थित थे । यह अनुष्ठान २१ जनवरी तक चलेगा ।