श्रीलंका ने भारत के १२ मछुआरों को बंदी बनाया : नौकाएं भी की जब्त !

चेन्नई (तमिलनाडु) – श्रीलंका की नौसेना ने पुनः एक बार १२ भारतीय मछुआरों को बंदी बनाया है । साथ ही उनकी नौकाएं भी जब्त की गई हैं । नौसेना ने कहा है कि, ये मछुआरे श्रीलंका के समुद्र में मछलियां पकड रहे थे ।

संपादकीय भूमिका

पिछले अनेक वर्षों से श्रीलंका की ओर से इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है । पाकिस्तान भी अरबी समुद्र में ऐसी कार्यवाही करता रहता है । इस संबंध में भारत की ओर से मछुआरों को भारत की समुद्री सीमा ध्यान में आने के लिए प्रयास करना चाहिए ।