देश में पिछले २० वर्षों से किरणोत्सर्गी उपकरणों की हो रही है चोरी !

आतंकवादियों के पास उपकरण पहुंचने से बडा खतरा !

नई देहली – देश में पिछले २० वर्षों से किरणोत्सर्ग करने वाले उपकरणों की नियमित चोरी हो रही है । इन उपकरणों का अस्पताल, खदान, शोध संस्था आदि स्थानों पर प्रयोग किए जाते समय उनकी चोरी हुई है । यह उपकरण जिहादी आतंकवादियों के हाथ में जाने पर इसका बडा परिणाम हो सकता है, ऐसी चिंता व्यक्त की जा रही है । विशेष यह है कि पिछले २० वर्षों में किरणोत्सर्गी उपकरण किसने चोरी की तथा कौन खरीद रहा है, इस संबंध में जांच एजेंसियों को अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका ।

किसी आतंकवादी समूह ने इसे खरीदा है अथवा नहीं, यह भी पता नहीं चला है । दूसरी ओर यह उपकरण खरीदने पर कबाडी विक्रेताओं को भी इसकी जानकारी मिली है । अनेक प्रकरणों में पुलिस को कबाडी बाजार में उपकरण पहुंचने की जानकारी मिली; परंतु वहां छापा मारे जाने पर उपकरण नहीं मिले । आतंकवादी संगठन केवल भारत के अपराधियों तथा कबाडी विक्रेताओं से ही किरणोत्सर्गी उपकरण नहीं पा सकते, बल्कि बाहर के देशों से भी ला सकते हैं ।