न्यूयॉर्क (अमेरिका) – लष्कर-ए-तौयबा का प्रमुख हाफिज सईद पाकिस्तान के ककारागृह में ७८ वर्षों की सजा भोग रहा है, ऐसी जानकारी संयुक्त राष्ट्र की प्रबंध समिति ने दी है । हाफिज सईद १३ फरवरी, २०२० से कारागृह में है । कुल ७ आतंकवादी कार्यवाहियों के प्रकरण में वह कारागृह में सजा भोग रहा है, ऐसी जानकारी संयुक्त राष्ट्र ने दी है । भारत ने हाफिज सईद को सौंपने की मांग भारत सरकार ने की थी । इसी पृष्ठभूमि पर संयुक्त राष्ट्र ने यह जानकारी प्रसारित की है । पाकिस्तान के विशेष आतंकवादविरोधी न्यायालय ने सईद को सजा सुनाई थी ।
(सौजन्य : Oneindia News)