२२ जनवरी को होनेवाले श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – २२ जनवरी को श्री राम जन्मभूमि पर श्री रामलला की प्रतिष्ठा होगी । जैसे-जैसे यह शुभ दिन समीप आ रहा है, करोड़ों हिन्दुओं की उत्कंठा तथा उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है । इसी प्रकार ‘श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास’ ने ‘X’ पर अपने अकाउंट से पोस्ट द्वारा श्री राम मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप ही श्री हनुमान, गजराज, सिंह एवं गरुड़ की मूर्तियों के चित्र प्रसारित किए हैं । इनकी स्थापना हाल ही में की गई है । हल्के गुलाबी रंग की ये मूर्तियां बहुत सात्विक लगती हैं । ये पत्थर राजस्थान के बंसीपहाड़पुर गांव से अयोध्या लाए गए थे । इस पत्थर को ‘बलुआ दगड़’ कहा जाता है ।
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर आज गज, सिंह, हनुमान जी और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित की गईं हैं।
ये मूर्तियाँ राजस्थान के ग्राम बंसी पहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनी हैं।
Murtis of elephant, lion, Hanuman Ji & Garuda have been installed at the… pic.twitter.com/ACINxlum0p
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 4, 2024
Sattvik idols of Shree Hanuman, Elephant (Gaj), Lion (Simha) and Eagle (Garud) have been installed at the entrance gate of Shri Ram Janmbhoomi Mandir.#राम_मन्दिर #अयोध्या #AyodhyaRamMandir#RamMandirPranPratishtha pic.twitter.com/4DpTB73URq
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 6, 2024
सिंहद्वार से ३२ सीढ़ियाँ चढ़कर पूर्व दिशा से मंदिर में प्रवेश किया जा सकता है । इन मूर्तियों की विशेषता यह है कि ये सभी मूर्तियां मंदिर की सीढ़ियों के पास विराजमान की गई हैं । ये कलाकृतियां बिहार, उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के कारीगरों द्वारा बनाई गई हैं ।