केंद्रीय चित्रपट परिनिरीक्षण मंडल में सौदेबाजी के बिना चित्रपट प्रदर्शित नहीं हो सकता !

चित्रपट दिग्दर्शक अनुभव सिन्हा का आरोप !

चित्रपट दिग्दर्शक अनुभव सिन्हा

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र) – चित्रपट ‘केंद्रीय चित्रपट परिनिरीक्षक मंडल’ के (सेंसर के) मुश्किलों से निकालने के लिए बहुत सौदेबाजी करनी पडती है । पहले, दूसरे, तीसरे स्तर ऐसे सभी स्थानों पर सौदेबाजी किए बिना चित्रपट प्रदर्शित हो नहीं सकता । अनेक अडचनों पर मातकर चित्रपट दशकों तक पहुंचता है, यह कुछ सरल काम नहीं, ऐसा आरोप चित्रपट दिग्दर्शक अनुभव सिन्हा ने यहां आयोजित ९ वें अजिंठा-वेरुल चित्रपट महोत्सव में किया ।

संपादकीय भूमिका

केंद्रीय चित्रपट परिनिरीक्षक मंडल पर नियमित रूप से इस प्रकार के आरोप किए जाने पर अब इन आरोपों की जांच करना आवश्यक है !