|
नई देहली – प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या नगरी को स्वच्छ रखने का आवाहन ‘इंस्टाग्राम’ पर प्रसारित एक विडियो में किया है । इसमें उन्होंने कहा, ‘देशभर के नागरिकों से मेरी प्रार्थना है कि भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से एक सप्ताह पहले, अर्थात मकरसंक्राति से देशभर के छोटे-बड़े सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए । यह अभियान १४ से २२ जनवरी तक चले ।’
(सौजन्य : India Today)
Prime Minister Narendra Modi appeals to every Indian.
Urges everyone to launch a cleanliness drive in temples across the country from 14th to 22nd January.
He added:
– It is the responsibility of every resident of Ayodhya to keep Ayodhyanagari clean everyday.– No… pic.twitter.com/iRGeRfuaDb
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 3, 2024
प्रधानमंत्री ने नागरिकों से कहा है कि प्रभु श्रीराम के आगमन के अवसर पर एक भी मंदिर और तीर्थक्षेत्र अस्वच्छ नहीं रहना चाहिए !
प्रधानमंत्री ने अयोध्या वासियों से कहा है कि अब देश-विदेश से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते रहेंगे । इसलिए, अयोध्यावासियों को एक संकल्प लेना चाहिए कि रामनगरी को देश का सर्वाधिक स्वच्छ नगर बनाएंगे । अयोध्या को स्वच्छ बनाने का दायित्व अयोध्यावासियों का है । प्रभु श्रीराम सबके हैं । भगवान श्रीराम का आगमन होते समय हमारा एक भी मंदिर और तीर्थक्षेत्र अस्वच्छ नहीं रहना चाहिए ।