नई देहली – भारत सरकार ने कुख्यात गुंडे लखमीर सिंह लांडा को ‘आतंकवादी’ घोषित किया है । पंजाब के मोहाली स्थित पुलिस गुप्तचर विभाग के मुख्यालय पर हुए आक्रमण के कारण यह कार्यवाही की गई है । वर्तमान में लांडा कनाडा में रहकर वहां से भारत के विरुद्ध कार्यवाहियां कर रहा है । वह प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘बब्बर खालसा’ से संबंधित है ।
Canada-based Babbar Khalsa's Lakhbir Singh Landa declared a terrorist by Ministry of Home Affairs. pic.twitter.com/iz2eNhpxyt
— ANI (@ANI) December 30, 2023
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने (एन.आई.ए. ने) इसके विरोध में अनेक अपराध प्रविष्ट किए हैं । भारत सरकार अब इसे कनाडा से प्रत्यर्पण कर भारत लाने का प्रयास कर रही है ।
लांडा पर पंजाब में आतंकवादी कार्यवाहियां करने के लिए सीमापार से हथियार और विस्फोटक उपलब्ध करने का आरोप है । साथ ही फिरौती, हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी आदि अपराधों में भी उसका सहभाग है ।
सम्पादकीय भूमिकाकनाडा में ही खालिस्तानी आतंकवादी रह रहे हैं और कनाडा उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रहा है, यह देखते हुए भारत को विश्वस्तर पर यह विषय रखकर कनाडा पर दबाव बनाना चाहिए ! |