Ram Mandir Bell : श्रीराममंदिर में लगाया जाएगा ६०० किलो वजन का घंटा !

नई देहली – अयोध्या के श्रीराममंदिर के उत्सव के अवसर पर श्रीराममंदिर में ६०० किलो वजन का घंटा लगाया जाने वाला है । यह घंटा अष्टधातु से बनाया गया है । इस पर बडे अक्षरों में ‘जय श्रीराम’ लिखा हुआ है ।

उत्तर प्रदेश के जलेसर के एक परिवार ने इस विशाल घंटे का निर्माण किया है । इस घंटे को बनाने के लिए सैकडों कारीगरों ने कार्य किया है । अन्य मंदिरों में लगाया जाने वाला विशालकाय घंटा ३-३ भाग जोडकर लगाया जाता है । लेकिन श्रीराममंदिर के लिए बनाया गया घंटा एक ही भाग में बना हुआ अखंड घंटा है । घंटे के नीचे का व्यास १५ फुट है तथा ऊंचाई ८ फुट है ।