Ram Mandir VHP RSS : १ से १५ जनवरी तक की कालावधि में ६० करोड लोगों को श्रीराम का चित्र और अक्षताएं दी जाएगी !

विहिंप तथा रा.स्व. संघ का नियोजन !

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – यहां के श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की पृष्ठभूमि पर विश्व हिन्दू परिषद तथा रा.स्व. संघ पूरे देश में १ जनवरी से १५ जनवरी तक की कालावधि में प्रसार करनेवाले हैं । इसके अंतर्गत १२ करोड परिवारों के ६० करोड लोगों को प्रभु श्रीराम के चित्र तथा श्रीराम जन्मभूमि पर पूजित अक्षत वितरित किए जाएंगे ।

विहिंप की ओर से २२ जनवरी को ५ लाख गावों में कार्यक्रम का आयोजन !

विहिंप के केंद्रीय मंत्री अंबरीश ने कहा कि २२ जनवरी को देश के ५ लाख गावों के मंदिर, धार्मिक अथवा सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने की विहिंप की योजना है । इसमें श्रीराम मंदिर में किए जा रहे अभिषेक का सीधा प्रसारण किया जाएगा । इसमें सभी ग्रामवासियों को बुलाया जाएगा । इससे देश का कोना-कोना ‘राममय’ होगा ।

श्रीराम की मूर्ति के धनुष एवं बाण में सोना तथा हीरे लगाएंगे !

श्रीराम मंदिर मे स्थापित करने के लिए कुल ३ मूर्तियां बनाई जा रही हैं । जिनमे से एक मूर्ति का चयन किया जाएगा । ३ मूर्तियों में से २ मूर्तियां बन चुकी हैं । म्हैसुरू के अरुण योगीराज ने ये मूर्तियां बनाई हैं । इस मूर्ति के धनुष एवं बाण पर सोना तथा हीरे लगाए जाएंगे, ऐसी जानकारी योगीराज ने दी ।